SSC MTS & Havaldar New Syllabus 2024 & Exam Pattern
Post Date : 25/06/2024 |
Brief : कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष Multi Tasking Staff & Havaldar भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए चयन आयोग के द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त कर लिए है। जो भी उम्मीदवार SSC MTS Examination 2024 की प्रक्रिया में भाग लेने वाले है वह अपनी परीक्षा की तैयारी SSC MTS & Havaldar New Syllabus 2024 & Exam Pattern के आधार पर कर सकते है। |
जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन सभी को बता दे की इस भर्ती परीक्षा में केवल एक पेपर आयोजित किया जायेगा परन्तु इस पेपर को दो भागो में बाटा गया है।
• Session 1 :- इस भाग में Numerical & Mathematical Ability एवं Reasoning Ability & Problem Solving से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
• Session 2 :- इस भाग में General Awareness एवं English Language & Comprehension से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
Subject | No. Of Questions | Marks | Duration |
Session 1 | |||
Numerical and Mathematical Ability | 20 | 60 | 45 minutes |
Reasoning Ability and Problem-Solving | 20 | 60 | |
Total | 40 | 120 | |
Session 2 | |||
General Awareness | 25 | 75 | 45 minutes |
English Language and Comprehension | 25 | 75 | |
Total | 50 | 150 |
Note :- Session 1 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। Session 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।
• पूर्ण संख्याएं (Whole Numbers)
• एलसीएम और एचसीएफ (LCM and HCF)
• दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
• संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between numbers)
• मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ और बोडमास (Fundamental Arithmetic Operations and Bodmas)
• परसेंटेज (Percentage)
• अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportions)
• काम और समय (Work and Time)
• सीधा और उलटा (Direct and inverse)
• अनुपात (Proportions)
• औसत (Averages)
• साधारण ब्याज (Simple Interest)
• लाभ और हानि (Profit and Loss)
• छूट (Discount)
• बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिधि (Area and Perimeter of Basic Geometric Figures)
• दूरी और समय (Distance and Time)
• रेखाएँ और कोण (Lines and Angles)
• सरल की व्याख्या (Interpretation of simple)
• ग्राफ़ और डेटा (Graphs and Data)
• वर्ग और वर्गमूल (Square and Square roots)
• अल्फ़ा-न्यूमेरिक श्रृंखला (Alpha-Numeric Series)
• कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
• समानता (Analogy)
• दिशा निर्देश (Following Directions)
• समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
• निर्णय (Judgment)
• समस्या समाधान एवं विश्लेषण (Problem Solving and Analysis)
• रेखाचित्रों पर आधारित अशाब्दिक तर्क (Nonverbal Reasoning based on diagrams)
• आयु गणना (Age Calculations)
• कैलेंडर और घड़ी (Calendar and Clock)
• सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
• सामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
• इतिहास (History)
• भूगोल (Geography)
• कला और संस्कृति (Art and Culture)
• नागरिकशास्र (Civics)
• अर्थशास्त्र (Economics)
• 10वीं कक्षा सामान्य विज्ञान (10th Standard General Science)
• 10वीं कक्षा पर्यावरण अध्ययन (10th Standard Environmental studies)
• अंग्रेजी भाषा की मूल बातें (English Language Basics)
• शब्दावली (Vocabulary)
• व्याकरण (Grammar)
• वाक्य की बनावट (Sentence structure)
• समानार्थी शब्द (Synonyms)
• विलोम शब्द और उसका सही उपयोग (Antonyms and its correct usage)
• रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks)
• वाक्यों का सही प्रयोग (Correct Usage of Sentences)
SSC MTS Syllabus : PDF Download
The information shared on this blog about recruitment, job vacancies, bank jobs, railway jobs, defence job, private jobs, entrance exams, exam results, exam syllabus, exam question paper, admit card, answer keys, interview tips and more. And we sincerely hope that you enjoy our posts as much as we enjoy publishing them for you.